हल्दूचौड़ में यूसीसी पर गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ में बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के तत्वावधान में यूसीसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान समान नागरिक संहिता के संबंध में विस्तार से बताते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया गोष्ठी में यूसीसी के तहत बने कायदे कानून के बारे में बताया गया तथा बाल विवाह को एक अपराध करार देते हुए इस पर रोक लगाने का भी संकल्प लिया गया इसके अलावा अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का भी आह्वान किया गया यहां आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मीना आर्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती चंपा गोस्वामी जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी मंजू आर्य समेत अनेकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायिकाएं मौजूद रहीं