लालकुआं में गंभीर हादसा होते-होते बचा

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत आज लालकुआं में चरितार्थ हुई हुआ यूं की लालकुआं से किच्छा की ओर जा रहे एक डंपर का टायर रिम लालकुआं गुरुद्वारा मार्केट के बगल में गाजी रोड लाइन के समीप ब्लास्ट हुआ धमाका इतना तेज था कि रिम टायर गोली के माफिक ट्रांसपोर्ट का दरवाजा भेदते हुए अंदर जा घुसा लेकिन इसे सौभाग्य कहा जाएगा कि अक्सर ट्रांसपोर्ट में 5, 6 लोग बैठा करते हैं लेकिन जिस दौरान यह मामला हुआ उस समय कोई भी वहां नहीं था इसे कुदरत की मेहरबानी कहा जाएगा की कोई जनहानि नहीं हुई ठीक ही कहा गया है जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसे पावे
Advertisement
