गन्ना सेंटर हल्दूचौड़ में अनियमितताओं एवं अतिक्रमण के खिलाफ कल धरना देंगे शंकर
हल्दूचौड़ में नेशनल हाईवे से सटे गौला रोड पर खुले गन्ना केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं का मामला एक बार फिर से गरमाने लगा है अबकी दफा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल ने अनियमिताओं के खिलाफ मोर्चा खोला है उन्होंने महाप्रबंधक किच्छा चीनी मिल ए पी बाजपेई को ज्ञापन देकर वन विभाग द्वारा किच्छा चीनी मिल को लीज में दी गई भूमि का बाउंड्री किए जाने के मांग की है तथा ओवरलोड पर भी तत्काल रोक लगाने का मांग की है दिए गए ज्ञापन में शंकर लाल ने कहा है कि गन्ना के केंद्र के समीप बड़ी मात्रा में अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आते-जाते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना है उन्होंने यह भी बताया कि उक्त गन्ना केंद्र के ठेकेदार द्वारा ट्रक एवं ट्रैक्टरों में ओवरलोड कराया जा रहा है जिससे भी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है शंकर लाल ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण की शिकायत पूर्व में वन विभाग से की तो पता चला कि वन विभाग द्वारा उक्त जमीन लीज में किच्छा चीनी शुगर मिल को दी गई है लिहाजा अतिक्रमण हटाना भी उनकी जिम्मेदारी है उनके द्वारा किच्छा चीनी मिल को इस आशय का पत्र भी दिया गया था इस पर चीनी मिल के कर्मचारियों द्वारा महज खाना पूर्ति की गई और उन्हें आश्वस्त किया गया कि वह तार बाड़ लगाकर अतिक्रमण को हटाएंगे तथा वन विभाग द्वारा जो जमीन उनको लीज पर दी है उसका भी सीमांकन करेंगे लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है शंकर लाल ने कहा कि इसके अलावा ओवरलोड पर भी तत्काल रोक लगाई जाए कुल मिलाकर किच्छा चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना क्रय केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं तथा अतिक्रमण के मामले में शंकर लाल ने अब कल धरना देने का ऐलान कर दिया है वह कल गन्ना केंद्र के आगे धरना देकर विरोध जताएंगे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग करेंगे
इस प्राचीन शिव मंदिर के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी ने दिए पुरातत्व विभाग को सर्वेक्षण के निर्देश