हल्द्वानी में धूमधाम से मनाई गई श्री हंस जयंती
oplus_144703488
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में मानव धर्म आश्रम में श्री हंस जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
हल्द्वानी के उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज मानव धर्म आश्रम में योगीराज हंस जी महाराज की 125 से पावन जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर प्रचारिका बाई ने कहा कि योगीराज हंस जी महाराज ने उस परा विद्या का बोध कराया जिसके माध्यम से अविनाशी आत्मा एवं ब्रह्म को जाना जा सकता है उन्होंने कहा कि योगी राज हंस जी महाराज सामाजिक समरसता के पक्षधर थे और मानव धर्म का संदेश देकर उन्होंने संपूर्ण मानव जाति को एक छत के नीचे लाने का कार्य किया क्षेत्र जातिवाद संप्रदायवाद से ऊपर उठकर उन्होंने एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का नारा दिया इस अवसर पर अनेक संत महात्माओं ने भी ओजस्वी प्रवचन दिए तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया यहां मुख्य रूप से मर्यादा बाई जी साधक मुन्ना जी, साध्वी सुमन सिमरनजीत के अलावा घनश्याम रस्तोगी भुवन चंद्र भट्ट स्वामीनाथ पंडित शंभू नाथ नैनवाल शिव दत्त सुयाल के के नयाल राम सिंह बिष्ट उमेश पंडित आर्यन शर्मा पीसी जोशी महेश चंद्र पांडे के एस रौतेला गोपाल सिंह नेगी दयाल सिंह नेगी भुवन उप्रेती किशन उप्रेती शुभम भट्ट लक्ष्मण सिंह रावत राम सिंह बिष्ट गंगा सिंह धर्म सत्तू दीक्षित यश मिश्रा हेमा नेगी हिमानी रावत खष्टी बिष्ट पुष्पा देवी प्रेमलता बिष्ट श्वेता शर्मा सत्यवती कश्यप नंदी उप्रेती मधु अग्रवाल मीना सपरा पुष्पा भट्ट दिव्या रस्तोगी, दिव्या कुमारी, रूबी पंडित अंशिका कुमारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे
रेल यात्रियों के लिए फरिश्ता बना रेल मदद ऐप