हल्द्वानी में धूमधाम से मनाई गई श्री हंस जयंती , विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री महेश शर्मा निवर्तमान पार्षद प्रमोद तोलिया समेत अनेक लोग रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें

धूमधाम से मनाई गई हंस जयंती
हल्द्वानी यहां उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में युग संत योगीराज श्री हंस जी महाराज की 125 वीं पावन जयंती धूमधाम से मनाई गई

इस अवसर पर विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्मा जनों ने श्री हंस जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने मानव धर्म की स्थापना कर देश और दुनिया को सद्भावना सौहार्द और प्रेम का संदेश दिया 66 वर्षों की जीवन यात्रा में योगीराज हंस जी महाराज द्वारा धर्म अध्यात्म के अलावा अनेक रचनात्मक कार्य किए गए

और लोगों को उस परम प्रकाश का ज्ञान दिया जो घट-घट में व्याप्त है परमपिता का वह प्रकाश जिससे संपूर्ण चराचर जगत प्रकाशमान है

श्री हंस जयंती महोत्सव का शुभारंभ विधायक लालकुआं डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री महेश शर्मा नगर निगम के निवर्तमान पार्षद प्रमोद तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा की वर्तमान में विश्व को सर्वाधिक आवश्यकता शांति की है क्योंकि आज दुनिया के अनेक देशों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं मानवता एक दूसरे के खून की प्यासी है इस बात को त्रिकालदर्शी श्री हंस जी महाराज जी ने बहुत पहले जान लिया था और उन्होंने शांति सद्भावना सौहार्द एवं प्रेम का संदेश देकर मानव धर्म की स्थापना कर संपूर्ण मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया उन्होंने एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का सिद्धांत प्रतिपादित कर भारतीय संस्कृति के महामंत्र अनेकता में एकता को आगे बढ़ाया इस दौरान बागेश्वर तीर्थ से आई महात्मा सुमिता बाई प्रचारिका बाई आभा बाई साध्वी सुमन मीना वैजयंती ने भी आत्म तत्व से ओतप्रोत ज्ञान का पावन संदेश दिया इस दौरान उत्तराखंड के प्रमुख निशानेबाज सुमित कुमार को भी मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया सुमित कुमार जिन्होंने नैनीताल जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था इस अवसर पर पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त जीवन चंद्र उप्रेती घनश्याम रस्तोगी महेश चंद्र पांडे अमर सिंह भगवान दास वर्मा पीसी जोशी जसवीर उत्तराखंडीनेहा आर्य भुवन भट्ट शिव दत्त सुयाल रमेश चंद्र सुयाल हेमा नेगी हिमानी रावत प्रेमलता बिष्ट रेखा बिष्ट अंजलि नेगी नंदी उप्रेती राज लक्ष्मी पंडित श्वेता शर्मा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अजय उप्रेती ने किया

Advertisement