हल्द्वानी में इस दिन धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हंस जयंती महोत्सव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड कुसुमखेड़ा स्थित ऊषा रूपक कॉलोनी में 9 नवंबर को योगीराज हंस जी महाराज जी की पावन जयंती मनाई जाएगी सन 1900 में देवभूमि उत्तराखंड में जन्मे परम संत योगीराज हंस जी महाराज द्वारा अपने 66 वर्ष की जीवन साधना में मानव धर्म का प्रचार प्रसार किया गया उनके प्रचार का केंद्र भारतवर्ष के अलावा दुनिया के अधिकांश देशों में रहा एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले योगीराज हंस जी महाराज ने मानव धर्म को श्रेष्ठ बताया और मानव धर्म के प्रचार प्रसार के लिए वे भारत वर्ष समेत दुनिया के अनेक देशों में निकले उनके प्रचार का तरीका भी बड़ा ही अद्भुत एवं निराला रहा करता था उन्होंने प्रचार को पैदल चलकर ,तांगे में, बैलगाड़ी में या अन्य साधनों के द्वारा भी पूरा किया

उन्होंने लोगों को सत्संग की महिमा बताई और सांसों में निरंतर चलने वाले उस नाम का भी बोध कराया जिसे अजपा कहा जाता है जो योगी जनों की भी मुक्ति का साधन है 66 वर्ष की जीवन साधना में उन्होंने सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का संदेश दिया और वेद पुराण उपनिषद धर्म शास्त्रों के सार का बहुत ही बारीकी से अध्ययन कर जन जन को इसके ज्ञान से आलोकित किया हालांकि उनका जन्म 8 नवंबर को हुआ लेकिन उनके अनुयायियों के द्वारा उनकी पावन जयंती के अवसर पर सुविधा अनुसार सप्ताह पूर्व अथवा बाद में भी पावन जयंती महोत्सव मनाया जाता है हल्द्वानी में 9 नवंबर को उनकी पावन जयंती बहुत ही धूमधाम से बनाई जाएगी जिसको लेकर जोरदार तैयारी चल रही है यहां कार्यक्रम की संयोजक महात्मा प्रचारिका बाई जी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्थान से संत महात्मा एवं श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा उन्होंने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी के आने का भी कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है महात्मा प्रचारिका बाई जी के अनुसार 9 नवंबर की सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम पूजा अर्चना सत्संग का आयोजन होगा तत्पश्चात महा प्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा

Advertisement