श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में चला पौधारोपण अभियान

ख़बर शेयर करें

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण पखवाड़ा अभियान के तहत जगह-जगह कार्यक्रम कर एक लाख पौधे रोपण करने के लक्ष्य के अंतर्गत आज श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में पौधारोपण अभियान चलाया गया इस अवसर पर फलदार ,औषधीय गुणों से से भरपूर एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया

पौधारोपण अभियान से पूर्व सत्संग का भी आयोजन किया गया मानव उत्थान सेवा समिति के बिंदुखत्ता आश्रम के प्रभारी महात्मा आलोकनंद जी ने वृक्षों को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसे बेहद उपयोगी एवं स्वास्थ्यवर्धक बताया उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में ईमानदारी के साथ एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प ले ले तो यह धरती फिर से हरी भरी हो जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी किरन जोशी ने समर्थकों संग घर-घर संपर्क कर लिया विजयश्री का आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि वृक्ष को धरा का आभूषण कहा जाता है और जिस स्थान पर वृक्षों की अधिकता होती है वह स्थान मनुष्य को आरोग्यता भी प्रदान करता है इस अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता बीना जोशी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कॉलोनी ने भी सत्संग श्रवण के बाद पौधा रोपण किया महात्मा आलोकनंद जी ने उपहार स्वरूप उन्हें पौधे भी भेंट किये

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता व चाऊमीन विक्रेता के बीच हुआ समझौता ,विवाद समाप्त

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिश्चंद्र सनवाल उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत केसर सिंह धामी स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल जवाहर सिंह दानू गंगाराम आनंद मौर्य, ठाकुर अजय सिंह ,अजय उप्रेती गोविंद देवी शांति दानू जीवंती देवी शांति रावत समेत अनेकों लोग मौजूद रहे

Advertisement