श्री बद्री नारायण ध्वज तले धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री हनुमान जन्मोत्सव

श्री हनुमान जन्मोत्सव यहां श्रील नित्यानंद पाद आश्रम हल्दूचौड़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह 10:00 बजे से सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा नाम जप के द्वारा पवनसुत हनुमान के प्रति श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जा रहे हैं गौधाम हल्दूचौड़ में बद्री नारायण ध्वज की छत्रछाया में स्वामी रामेश्वर दास जी के दिशा निर्देशन में हरि नाम जप का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही पहुंचे हुए हैं

और कलि काल के महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जाप कर श्री हनुमान जन्मोत्सव में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक श्रद्धालुओं का दूरदराज से आने का यहां क्रम जारी है स्वामी रामेश्वर दास जी के द्वारा श्री हनुमान जन्म महोत्सव स्थल के ऊपर बने बड़े सेड पर बद्रीनाथ धाम से लाए हुए ध्वज की स्थापना की गई है बद्री नारायण धाम का ध्वज हवा में लहराते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देता प्रतीत हो रहा है

बद्रीनाथ धाम से लाए ध्वज की छत्रछाया में श्रद्धालु अपने जन्म-जन्मांतर के पुण्य पुंज उदय होने के सौभाग्य को प्राप्त कर रहे हैं यहां मुख्य रूप से स्वामी रामेश्वर दास जी भरत श्रेष्ठ दास जी लाल दास जी गोपीनाथ दास जी नारद मुनि दास जी विजय आनंद दास जी के अलावा मोहन चंद्र दुर्गापाल बंटी खोलिया बीडी खोलिया कमलेश भट्ट प्रकाश भट्ट आशु अग्रवाल सुशील उनियाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
