रुद्रपुर में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर में आज मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य मंगल कलश यात्रा के आयोजन के साथ संगीतमय श्री राम कथा सत्संग का शुभारंभ हो गया

महात्मा प्रचारिका बाई जी सुमिता बाई आभा बाई जी एवं साध्वी बहनों की छत्रछाया में आयोजित कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों से सज धज कर सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीतों की शानदार प्रस्तुति कर रही थीं यात्रा जिन मार्गो से होकर गुजरी स्थानीय जनमानस ने यात्रा का भव्य स्वागत किया

कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता कन्है सिंह ने बताया कि श्री हंस जयंती के उपलक्ष्य में सात व 8 नवंबर को रुद्रपुर के सिटी क्लब में दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संगीत मय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें महात्मा सुमिता बाई जी प्रचारिका बाई जी आभा बाई जी के अलावा अन्य साध्वी बहनों द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन किया जाएगा तथा श्री राम कथा के सार तत्व से उपस्थित श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाएगा यहां मुख्य रूप से हरीश कांडपाल देवेंद्र कांडपाल डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव मथुरा भाई मुन्ना जी आदि लोग मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि मानव धर्म के संस्थापक युग संत योगीराज श्री हंस जी महाराज जी की 125वीं पावन जयंती समस्त शाखा आश्रमों में धूमधाम से मनाई जा रही है इसी के निमित्त रुद्रपुर में अभी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुई प्रेम से बोलिए जय श्री सच्चिदानंद

Advertisement