वन को चले श्री राम, यहां चल रहा राम कथा का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर के 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के समीप चल रही संगीतमय श्री राम कथा में आज मानस के विभिन्न प्रसंगों का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया बताया गया कि श्रीराम कथा का श्रवण जन्म-जन्मांतर की व्यथा को दूर कर देता है

प्रख्यात कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा के मुखारविंद से चल रही अमृत मय कथा के छठवें दिन कथा सत्संग में बताया गया कि सत्संग अथवा कथा श्रवण से मनुष्य को विवेक के प्राप्ति होती है लेकिन सत्संग अथवा कथा का श्रवण मनन एवं दर्शन करने का सौभाग्य उसे ही प्राप्त होता है जिस पर प्रभु श्री राम की कृपा होती है क्योंकि सत्संग भी नवधा भक्ति का एक सोपान है जिसमें कहा गया है मंत्र जाप मम दृढ़ विश्वासा पंचम भजन वेद प्रकाशा आज प्रभु श्री राम का वन गमन, तपस्यारत ऋषि मुनियों से मिलन एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना एवं माता अनुसूया से माता जानकी को अनुपम उपहार दिए जाने का बहुत ही सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य जजमान जीवन चंद्र कपटवाल श्रीमती रश्मि कपट वालों के अलावा राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी कुलदीप मिश्रा हरीश नैनवाल राजेश अग्निहोत्री धर्मवीर मौर्य अनिल शर्मा मथुरा सिंह संजय झा डॉ राजकुमार सेतिया भोला प्रसाद मौर्य महिला समाज सेविका मीना रावत बीना जोशी यमुना नैनवाल श्रीमती चंद्रकली मौर्य नीरू शर्मा समेत अनेकों भक्तजन मौजूद रहे

Advertisement