सर्व मंगल की प्रार्थना के साथ दिया गया श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम हल्दूचौड़ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ख़बर शेयर करें

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का यहां हल्दूचौड गोपीपुरम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में हवन अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ विश्राम हुआ विश्राम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे इस दौरान कथावाचक नीरज त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा के अनेक प्रसंगों का वर्णन किया उन्होंने राजा परीक्षित को मुनी सुकदेव द्वारा सुनाई गई भागवत कथा के अनेक प्रसंगों का बहुत ही सुंदर वर्णन किया उन्होंने भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस समेत अनेकों अत्याचारियों का संघार करने की कथा का विस्तार से वर्णन किया तथा कुब्जा के उद्धार की भी बहुत ही सुंदर कथा सुनाई कथा वाचक आचार्य नीरज त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कलिकाल का वह साक्षात कल्पवृक्ष है जिसकी छत्रछाया में बैठकर मनुष्य को वह सब कुछ प्राप्त हो जाता है जो उसके कल्याण के लिए आवश्यक है

उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य काम क्रोध लोभ मोह मद अहंकार इन छह विकारों से दूर होकर योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की कृपा को प्राप्त करता है उन्होंने कहा की श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसा ज्ञान यज्ञ है जो भक्ति के साथ-साथ मुक्ति को भी प्रदान करता है और इसे देवताओं के लिए भी दुर्लभ कहा गया है अर्थात जहां कभी भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो वहां समस्त देवी देवताओं की कृपा अपने आप बरसने लगती है उन्होंने इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त श्रद्धालुओं के मंगलमय जीवन की कामना की इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चंद्र भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया यहां मुख्य रूप से जीवन चंद्र भट्ट शैलेंद्र प्रसाद, शेर सिंह जेठा, नंदन सिंह कोरंगा, नवीन कफल्टिया नारायण दत्त भट्ट, तारा दत्त पांडे, गिरीश मठपाल, मनोज पंत, उमेद सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह बिष्ट, समाजसेवी हेमचंद्र दुर्गापाल ,रमेश जोशी, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी, प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता गोविंद बल्लभ भट्ट पीताम्बर दुम्का, चंदन भारती ईश्वर जोशी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा की संध्या बेला में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन बेहद सराहनीय रहे

Advertisement