हल्दूचौड़ मे आज शूर्पणखा का नासिका छेदन समेत होगा अनेकों प्रसंगों का मनोहारी मंचन

ख़बर शेयर करें

श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला में आज शूर्पणखा का नासिका छेदन समेत अनेक प्रसंगों का सुंदर मंचन किया जाएगा सूर्पनखा का किरदार जाने-माने कलाकार कमल बिष्ट निभाएंगे श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक समाज सेवी भुवन सिंह पवार ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में श्री रामलीला मंचन में पहुंचने की अपील की है इधर श्री रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने बताया कि आज की रामलीला में प्रभु श्री राम का माता सीता एवं लक्ष्मण के साथ पंचवटी में पर्ण कुटी का निर्माण करना सूर्पनखा का प्रभु श्री राम एवं लक्ष्मण के आगे विवाह का प्रस्ताव रखना लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नासिक छेदन खरदूषण वध रावण दरबार रावण का मारीच को स्वर्ण मृग बनकर प्रभु श्री राम को भ्रमित करने का आदेश देना जैसे सुंदर प्रसंगों का मनोहारी मंचन किया जाएगा इधर श्री रामलीला मंचन को लेकर के श्रद्धालु में गजब का उत्साह है बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलीला प्रांगण में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का आनंद उठा रहे हैं