सिगनल लोकेशन पुस्तिका का डीआरएम रेलवे ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली, 1 जनवरी, 2026ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में इस वर्ष “सिगनल लोकेशन पुस्तिका“ (संरक्षा सर्व प्रथम, अंत तक एवं सदैव) के पांचवे संस्करण का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा द्वारा किया गया।

विमोचन के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने कहा कि धुन्ध एवं घने कोहरे के मौसम में ट्रेन संचालन में विशेष सजगता एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है जो कि ट्रेन संचलन के सम्बद्ध रेल कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को संरक्षित एवं समय से उनके गन्तव्य तक पहुँचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि इस पुस्तक को अमल में लाते हुए रेल कर्मचारियों द्वारा सुनियोजित एवं समयबद्ध तरीके से धुन्ध एवं कोहरे के मौसम में दृश्यता बाधित होने के दौरान सिगनल की लोकेशन का लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटो को पूर्व से ज्ञात होना, सुरक्षित एवं संरक्षित गाड़ी संचालन में सहायक सिद्ध होगी। इस पुस्तक में कोहरे के मौसम के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से सम्बन्धित दिशा निर्देश व मुख्य रेलवे स्टेशनों के लेआउट इत्यादि दिए गये हैं, जोकि लोको पायलटों को त्वरित निर्णय लेने एवं संरक्षित ट्रेन संचालन में सहायक सिद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जानिए कैसा रहेगा आपके लिए वर्ष 2026 आपकी राशि के अनुसार बता रहे हैं आचार्य बहुगुणा

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री उमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि कोहरे के मौसम का आगाज हो गया है। उन्होंने सभी लोको पायलटों सहित रनिंग स्टाफ को संदेश दिया कि सभी सिग्नलों के प्रति अपनी सजगता बनाए रखें, जिससे संरक्षित ट्रेन संचलन सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगलन एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय कुमार यादव सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर मंडल।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad