पेपर लीक मामले में एस आई टी का गठन छात्रों से संयम बरतने की अपील

विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने पेपर लीक मामले में कहा कि प्रथम दृष्टया पेपर लीक होने जैसी बात सामने नहीं आई है फिर भी आंदोलनरत छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने एसआईटी गठन का फैसला किया है और एक महीने के अंदर वास्तविकता सामने आ जाएगी उन्होंने आंदोलन कर रहे छात्रों से भी आह्वान किया कि वह संयम बरतें हैं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि कुछ लोग छात्रों को बरगला कर आंदोलन को हवा दे रहे हैं डॉक्टर मोहन बिष्ट यहां नगर पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्होंने इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताया उन्होंने कहा कि जीएसटी के दरों में कमी होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है देश में हर्ष का माहौल है उन्होंने जीएसटी को जनहित में लिया गया बड़ा कदम करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त क्षेत्र वासियों के ओर से हार्दिक आभार भी व्यक्त किया डॉ मोहन बिष्ट ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के अलावा अन्य सेवा से जुड़े कार्य संपादित कराए जा रहे हैं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में बड़े स्तर का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का अब तक का कार्यकाल बेहद सफल रहा है 25000 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई है आगे भी रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होते रहेंगे इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी महामंत्री डॉ राजकुमार सेतिया सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा भाजपा नेता हरीश नैनवाल भी मौजूद रहे विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दी गई