इस गंभीर समस्या के समाधान को समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने भेजा सचिव लोनिवि को ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

राजकीय इंटर कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल तथा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने मोटाहल्दू में जानलेवा साबित हो रहे विशाल काय गड्ढे को लेकर सचिव लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन भेजा है तहसीलदार लाल कुआं के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मोटाहल्दू नेशनल हाईवे से रामपुर रोड लिंक मार्ग पर पिछले 6 महीने से एक भयंकर गड्ढा बना हुआ है जो दिन पर दिन और विशाल होता जा रहा है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लोग चोटिल हो रहे हैं और भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी होने की इसमें संभावना बनी हुई है

दिए गए ज्ञापन में आरटीआई कार्यकर्ता वयोवृद्ध समाज सेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ भट्ट ने कहा है कि हैरत अंगेज बात यह है कि नित प्रतिदिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी अथवा जिम्मेदार प्रतिनिधि इस रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन उन्होंने कभी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया और अपने दायित्व के प्रति लापरवाह बने हैं वरिष्ठ समाज सेवी गोविंद भट्ट तथा समाज सेवी हेमंत गोनिया के द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए ज्ञापन में अविलंब समस्या के समाधान करने की मांग की गई है उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ निवासी गोविंद भट्ट वरिष्ठ समाज सेवी होने के साथ-साथ प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं तथा हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है

Advertisement