शैक्षिक भ्रमण पर आए ग्रामीण अंचल के बच्चों का समाजसेवी हेमंत गोनिया एंड टीम ने किया कुछ इस अंदाज में स्वागत

ख़बर शेयर करें

शैक्षिक भ्रमण पर आए ग्रामीण अंचल के बच्चों को समाजसेवी हेमंत गोनिया की प्रेरणा से गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें चोरगलिया नंधोर पार्क का निशुल्क भ्रमण करवाने के अलावा जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी करवाई गई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल के विद्यालय परिवार ने समाज सेवी हेमंत गोनिया एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य एवं औषधि सुरक्षा कानून का कड़ाई से पालन जरूरी

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अनेक स्कूलों द्वारा शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवहारिक ज्ञान भी देना है इसी क्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल के 40 सदस्यीय बच्चों के अलावा स्कूल के अध्यापकों का एक दल भ्रमण पर निकला स्कूली बच्चों के जलपान भोजन एवं उन्हें नंधोर पार्क का निशुल्क भ्रमण करने के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल की जिस पर उनके साथ अन्य सहयोगियों ने सराहनीय योगदान दिया गौरतलब है कि हेमंत गोनिया सामाजिक क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाते रहते हैं उनके द्वारा अनगिनत सामाजिक कार्य किये जा चुके हैं जो निश्चित रूप से प्रेरणा स्रोत है हेमंत गोनिया को यदि उत्तराखंड रत्न से नवाजा जाए तो वास्तव में यह उनकी समाज सेवा के लिए बहुत बड़ा सम्मान हो सकता है