इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर समाजसेवी ने भेजा हाईकोर्ट को पत्र

ख़बर शेयर करें

सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर के समाजसेवी ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर इसके त्वरित समाधान की मांग की है दिए गए पत्र में समाजसेवी तथा प्रमुख आईटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने अवगत कराया है कि उन्होंने 21 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री कार्यालय तथा सीएम हेल्पलाइन में इस आशय का पत्र भेजा था कि फतेहपुर हल्द्वानी से बल्दिया खान मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए ताकि इससे ट्रैफिक का दबाव कम हो सके उन्होंने कहा कि उनकी इस मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तथा विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि धन की कमी के चलते काम नहीं हो सका है इस पर हेमंत गौनिया ने हाईकोर्ट की शरण ली है हेमंत गोनिया ने कहा कि माननीय न्यायालय ने पूर्व में भी जनहित के मामले में संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई की है