समाजसेवियों ने अनाथ बच्चों संग दिवाली मनाई, 23 बच्चों के जीवन में लाए खुशियों का आलोक

ख़बर शेयर करें

दीपावली के संदर्भ में एक कवि की कविता है कि जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह ने जाए अर्थात दीपावली की खुशियों को उनके बीच भी ले जाना है जो बेसहारा है असहाय है अनाथ हैं इसे चरितार्थ किया है हल्द्वानी के समाज सेवी हेमंत गौनिया और उनकी टीम ने हेमंत गोनिया और उनकी टीम में शामिल सदस्यों ने हल्द्वानी के फतेहपुर में नवजीवन संस्था में आश्रय लिए 23 अनाथ बच्चों के बीच जाकर दीपावली की खुशियां साझा की बच्चों को टॉफी चॉकलेट मिठाई पटाखे कपड़े टूथपेस्ट ब्रश तथा एक महीने का राशन भेट किया समाज सेवी हेमंत गौनिया कि इस सराहनीय पहल को सहयोग किया प्रदीप तिवारी,वंश गौनिया राजपाल लेघा अमित रस्तोगी अशोक कटारिया रविशंकर डॉक्टर महेश शर्मा डॉक्टर गौरव सिंघल राजेंद्र पाठक ने और अनाथ बच्चों को इन सभी के सहयोग से एक महीने का राशन दीपावली का सामान कपड़े साबुन इत्यादि दिए गए समाजसेवी हेमंत गोनिया और उनकी टीम के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है हेमंत गोनिया का यह कार्य हर किसी के लिए प्रेरणादायक भी है