लालकुआं में समाज सेवियों ने बांटी खिचड़ी
लालकुआं में समाजसेवियों ने माघ महीने में साप्ताहिक खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को प्रसाद वितरित किया इस नेक कार्य में दिव्यांग समिति के नगर अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप ओमपाल लकी सुखबीर सिंह बालम सिंह जीना अनुज शर्मा रोहित भगवती प्रसाद गोलू राहुल केशू ने सहयोग प्रदान किया
Advertisement
रेलवे कर्मचारियों के विदाई समारोह में डीआर एम वीणा सिन्हा ने दिया भावुक संदेश