लालकुआं से कोलकाता तथा प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन, काठगोदाम से भी चलेगी इस जगह के लिए विशेष ट्रेन

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली, 23 अक्टूबर, 2025ः मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप 101 जोड़ी गाड़ियों में से 26 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश गाड़ियों में कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस मंडल द्वारा 23 अक्टबर 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को विशेष गाड़ी 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल, 05060 लालकुआँ-कोलकता, 04117 प्रयागराज-लालकुआँ, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है तथा 09062 बरौनी जं.-बान्द्रा टर्मिनल विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है तथा 24 अक्टूबर 2025 को यानि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल पर चलने वाली विशेष गाड़ी 04118 लालकुआँ-प्रयागराज, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा तथा 09084 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरती है। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसके लिए 24ग्7 रेलवे अधिकारियों द्वारा वार रुम से निरंतर निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

आगे उन्होंने बताया कि पर्व त्योहारों के अवसर पर लोगों द्वारा गाड़ियों की खरीददारी ज्यादा की जाती है। जिसके तहत यह मंडल हल्दीरोड रेलवे स्टेशन से आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में नई कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 104 रेक की लोंडिग कर 15.22 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया है। रेल के द्वारा आटो मोबाइल लोडिंग जहाँ एक ओर तीव्र और सस्ता परिवहन साधन उपलब्ध कराती है। वही दूसरी ओर पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है। इसी वित्तीय वर्ष में लगभग 10670 टाटा एसीई वाहन, 6859 दो पहिया वाहन और 1400 ट्रैक्क्टर को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे गए हैं। इससे भारत के सुदूर क्षेत्रों में भी पहुँच में वृद्धि हुई है, साथ ही पर्यावरण अनुकूल साधन होने के कारण इस कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली औार अभी इस वित्तीय वर्ष में 301 टन कार्बन डाईआॅक्साइड इमीशन प्रति किमी कम करने में सहायक सिद्ध हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad