बिंदुखत्ता में उत्तरायणी महोत्सव में शानदार कार्यक्रम
बिंदुखत्ता स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़ सेक्टर में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम ने गजब का धमाल मचाया है आज एक से बढ़कर एक अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई

यहां मुख्य रूप से दीप जोशी पुष्कर सिंह दानू भगवान सिंह धामी प्रमोद कलोनी ,प्रकाश जोशी, बीना जोशी, सरस्वती ऐरी ,सीमा रावत अजय सिंह गर्वयाल विजय सामंत संचालनकर्ता प्रेम सिंह दानू उत्तराखंड के प्रमुख लोक कलाकार शेर सिंह दानू केदार सिंह दानू अनीता गोस्वामी समेत अनेक लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
दीप जोशी ने मीडिया प्रभारी विपिन जोशी समेत सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
Advertisement