श्री हंस प्रेम योग आश्रम बिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

ख़बर शेयर करें

श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया देर रात्रि 1:00 बजे तक जन्मोत्सव में लोगों ने हिस्सा लिया महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा आलोकनंद जी महात्मा मर्यादा बाई महात्मा मुन्ना जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के संदर्भ में विस्तार से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया और बताया कि योगेश्वर भगवान कृष्ण का गीता में अर्जुन को दिया गया संदेश आज भी प्रासंगिक है और उनके मुखारविंद से निकली गीता आज देश के अलावा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली ग्रंथ है

उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का संदेश व्यक्ति को जीवन जीने की प्रेरणा देता है और 16 कलाओं में पारंगत भगवान श्री कृष्णा का संपूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा उन्होंने विधर्मियों का विनाश करके धर्म की स्थापना की इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गई यहां मुख्य रूप से भुवन चंद भट्ट स्वामीनाथ पंडित भगवान दास वर्मा शंभू दत्त नैनवाल नैनवाल अजय ठाकुर बृजमोहन मौर्य उमेश पंडित केसर सिंह धामी उमेद सिंह रावत पान सिंह जीना वीरेंद्र जग्गी अजय उप्रेती गोविंदी देवी रेखा बिष्ट जया नयाल चंपा बुढलाकोटी गंगाराम मानसी बबली समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement