हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव

ख़बर शेयर करें

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी मैं राज्य स्थापना दिवस ( रजत जयंती) धूम धाम से मनाया,
इस अवसर पर उपस्थित राज्य आंदोलनकारीयों का स्वागत किया गया,
हल्द्वानी, देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी मैं राज्य स्थापना दिवस( रजत जयंती वर्ष )धूम धाम से मनाया,
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारीयों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा ,मसूरी,मुजफ्फर नगर के शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उनके बलिदान के कारण ही राज्य का निर्माण हुआ था,उन्होंने राज्य आंदोलन को याद करते हुए कहा कि किस संघर्ष एवं बलिदान से राज्य बना उसको हम भूल नहीं सकते,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल ने किया शहीदों की शहादत को नमन


उन्होंने कहा कि हम अभी भी शहीदों के सपनों के राज बनाने मैं कोषों दूर हैं,स्थाई राजधानी गैरसैण शहीदों के सपनों की राजधानी थी उसको हम भूल गए है,
राज्य आंदोलनकारीयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य आंदोलनकारीयों की प्रमुख मांगों की घोषणा करने का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया, जिनमें पेंशन बढ़ाने, सरकारी रेस्ट हाउस में रियायत देने,वंचित राज्य आंदोलनकारीयों के चिह्निकरण करने जैसी मांग प्रमुख थी,
इस अवसर पर मिष्ठान भी वितरण किया गया,सभी उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने एक स्वर में गैरसैण को स्थाई राजधानी गैरसैण बनाने की मांग की,
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ आंदोलनकारी अनिल खंडेलवाल ने की,
उपस्थित आंदोलन कारियों में तरुण पंत,पंकज सुयाल,विनोद घड़ियाल,अनीता अग्रवाल,मोहिनी रावत,नीरज पंत,मनोज खुलवे,सुनील पंत,वीरेंद्र रौतेला,नरेश भट्ट,दीपक रौतेला,घनश्याम बिष्ट,भास्कर बृजवासी, माधो सिंह देवपा,प्रेम सिंह परिहार,रमेश जोशी,प्रदीप अनेरीया,बलवंत डंगवाल,विनीत लोहनी,गोविंद नागिला,हरीश पाल,उमेश बेलवाल,विनीत खुलवे,रजत पंत,जेड वारसी,संतोष गौड़,आदि शामिल थे,