कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत,ये नेता रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे सभी ने मिलकर गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी को 2027 के विधानसभा चुनाव में सरकार में लाने का संकल्प लिया गणेश गोदियाल ने पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह का भी संचार किया उन्होंने मिशन 2027 के तहत कांग्रेस को कामयाब बनाने का भी संकल्प दोहराया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस दौरान उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे
कांग्रेस के नए अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ताजपोशी:बोले- कांग्रेस को सोशल इंजीनियरिंग की जरूरत, सरकार के जूं पड़े, धुलाई की जरूरत
कांग्रेस मुख्यालय में गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, हरीश रावत, करन माहरा, हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेता।
कांग्रेस मुख्यालय में गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, हरीश रावत, करन माहरा, हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेता।
देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पदभार ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, चुनाव प्रचार समिति के नए अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता इस बार भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार को उखाड़ फेकेंगी। जो साढ़े 8 सालों से सरकार ने कपड़े पहने है उनमें जूं पड़ गए है। इनकी धुलाई करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कहीं-कहीं सोशल इंजीनियरिंग की जरूरत है।हम सब मिलकर इस पर बातचीत करेंगे और कमियों को पूरा करेंगे। गणेश गोदियाल ने करन माहरा का उठाकर कहा कि इनका पद पहले जैसे बना रहेगा। पदभार ग्रहण समारोह में गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह के पास बैठे दिखाई दिए। हरीश रावत ने कहा कि 2002 में उत्तराखंड से परिवर्तन लाए थे।अब यही से भाजपा का सूर्य अस्त हो होगा और कांग्रेस का सूर्य उदय होगा। करन माहरा ने कहा कि गोदियाल मेरी बनाई गई टीम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।दिल्ली दौरे पर गए गणेश गोदियाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad