दिवाली में धमाल मचाएगा आंधी-तूफान

5 दिन तक मनाए जाने वाले दीपोत्सव अर्थात दीपावली पर्व को लेकर बाजार अब सज चुके हैं धनतेरस की खरीदारी के साथ-साथ खील खिलौने बताशे मिठाई के अलावा पटाखा मार्केट भी चरम पर पहुंच रहा है एक से बढ़कर एक धमाके वाले पटाखे मार्केट में उपलब्ध है इनकी कीमत भी उसी के हिसाब से तय है लेकिन इन सब के बीच में कम कीमत में ज्यादा क्वांटिटी वाला आंधी तूफान बम पूरा धमाल मचाने को तैयार है

जी हां इस आंधी तूफान पटाखे की खासियत यह है कि इसे माचिस की तीली की तरह जलाया जाता है और यह कुछ सेकंड बाद जोरदार धमाका करता है₹20 में 40 से ज्यादा तेज धमाके वाले पटाखे इसके अंदर हैं एक ओर जहां मार्केट में अत्यधिक तीव्र आवाज वाले कानफोड़ू पटाखे हैं वहीं उन सब के बीच में यह पटाखा बेहद तेजी के साथ लोगों की पसंद बन रहा है