महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारी

ख़बर शेयर करें

संत महात्माओं ने बताई सत्संग की महिमा
श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में संत महात्माओं ने इसकी महिमा का वर्णन किया वहीं 15 फरवरी 2026 को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी के संदर्भ में भी उपस्थित प्रेमी जनों का मार्गदर्शन किया बताया गया कि 15 फरवरी को हम सब के ईस्ट आराध्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज का आगमन सुनिश्चित हुआ है ऐसे में कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि सत्संग टेंट, आवासीय टेंट भोजन पंडाल, दर्शन हाल सभी वॉटरप्रूफ लगाए जाएंगे जिसके लिए वृंदावन मथुरा की पार्टी से अनुबंध किया गया है 200 अस्थाई शौचालय तथा इतने ही स्नान घर बनाए जाएंगे मुख्य द्वार के समीप का आश्रम का ग्राउंड पूरी तरह से मेला परिसर के लिए सुलभ कराया जाएगा जिसमें दुकान लगाने के इच्छुक लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे बाहरी प्रांत से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर टेंपो स्टैंड इत्यादि जगहों पर मानव सेवा दल की टीम ड्रेस में तैनात रहेगी इसके अलावा थ्री व्हीलर भी अनुबंध में लिए जाएंगे जिसमें महाशिवरात्रि का पोस्टर तथा सदगुरुदेव श्री महाराज जी का चित्र अंकित होगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पता लग सके कि उक्त टेंपो अथवा थ्री व्हीलर आश्रम व्यवस्था में है महात्मा जी द्वारा बताया गया कि अभी से सभी लोग 15 फरवरी के प्रचार प्रचार में जुट जाए तथा अपने परिचितों से उक्त कार्यक्रम की चर्चा करना शुरू कर दे प्रचारिका बाई जी महात्मा आलोकनंद जी ने भी महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाए जाने का आह्वान किया तथा सभी से तन मन धन के साथ जुटने का आह्वान भी किया यहां मुख्य रूप से साध्वी शीतल बहन भगवान दास वर्मा भुवन चंद्र भट्ट सियाराम अग्रवाल मदन लाल गर्ग उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत पान सिंह जीना केसर सिंह धामी जवाहर सिंह दानू हरीश सनवाल आनंद मौर्य गोविंदी देवी हंसी रावत शकुंतला कार्की समेत अनेकों लोग मौजूद रहे