ऐसी श्याम भक्ति जो हर किसी का दिल छू ले, जानिए कौन है ऐसा श्याम भक्त
कहते हैं भक्ति का नशा कभी उतरता नहीं है बल्कि और गहरा होता चला जाता है जिसे अपने ईष्ट आराध्य से प्रीत जुड़ गई हो फिर उसे सिवाय उसके कुछ नहीं दिखाई देता ऐसा एक उदाहरण प्रस्तुत किया है लालकुआं शहर के रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला ने परिचय के हिसाब से तो यह महाशय लालाजी हैं मगर पेशे से यह कबाड़ का काम करते हैं सुबह से शाम तक कबाड़ खरीदना और उसे बेचना यह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है सर्दी गर्मी बरसात हर मौसम में यह अपने कार्य के प्रति सक्रिय रहते हैं कबाड़ का धंधा ही इनका और उनके परिवार की रोजी-रोटी का जरिया है लेकिन श्याम से ऐसी प्रीत हुई की अपनी हाड़ तोड़ मेहनत कर आय का एक हिस्सा प्रतिवर्ष श्याम बाबा को समर्पित करते हैं इसके अलावा श्याम बाबा के अनेक तीर्थ स्थल में भी यह तीर्थाटन को जाते हैं पिछले वर्ष लालकुआं में छठवें श्री श्याम समारोह महोत्सव में इनके द्वारा ₹11000 का सहयोग प्रदान किया गया जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की क्योंकि बमुश्किल रोजी-रोटी चलने वाले किसी व्यक्ति के द्वारा दी गई यह सहयोग राशि काफी मायने रखती है इस बार सप्तम श्री श्याम महोत्सव जो 28 सितंबर शनिवार को हुआ उसमें लाइट व्यवस्था रामू लाला के द्वारा की गई अर्थात पिछली बार से भी ज्यादा सहयोग इस बार उन्होंने दिया वे कहते हैं कि उनका कुछ नहीं यह सब श्याम बाबा की मेहरबानी है कि उन्होंने उन्हें इतनी हिम्मत दी है कि वह अपनी खून पसीने की कमाई का हिस्सा श्री श्याम बाबा के चरणों में अर्पित करते हैं उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बेहद खुशी मिलती है जब उनसे पूछा गया कि श्री श्याम के प्रति अनन्य भक्ति का भाव आपके मन में कैसे उत्पन्न हुआ उनका कहना था कि यह सब कुछ उन्हीं की कृपा से होता है वह आगे कहते हैं कि मुझे लगी श्याम संग प्रीति दुनिया क्या जाने