पंखुड़ियां महोत्सव में दिल लो, जिगर लो, जान लो
दिल लो जिगर लो जान लो इस खूबसूरत गीत के साथ हल्दूचौड़ के प्राथमिक पाठशाला रामलीला ग्राउंड में पंखुड़ियां सीजन 14 का रंगारंग आगाज हुआ पहले दिन गोल्डी मेहंदी क्वीन समेत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और हल्द्वानी से आए हास्य कलाकार अनिल अरोड़ा ने बेहतरीन कॉमेडी प्रस्तुत कर खासा वाह वाही लूटी
इससे पूर्व गिरीश खाती ने दिल लो जिगर लो जान लो गीत प्रस्तुत कर माहौल को रोमांच से भरपूर कर दिया गुनगुनी धूप में पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे संस्था अध्यक्ष रिंपी बिष्ट ने पंखुड़ियां संस्था के संदर्भ में विस्तार से लोगों को जानकारी दी इस दौरान दर्शकों को भी आकर्षक इनाम दिए जा रहे थे दशकों से सवाल पूछे जा रहे थे और सही उत्तर देने पर उन्हें इनाम भी दिए जा रहे थे जिसको लेकर के जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता नि वर्तमान ग्राम प्रधान एवं प्रशासक श्रीमती दीपा बिष्ट के प्रतिनिधि के रूप में रोहित बिष्ट ने की इस दौरान कौस्तुभ चंदोला मेघा त्रिपाठी प्रमोद गोल्डी योगेश बुधलाकोटी पंकज गोस्वामी हेम चंद्र दुम्का समेत अनेको गणमान्य लोग भी मौजूद रहे