भाजपा को और अधिक मजबूत बनाएंगी तारा पांडे

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की लालकुआं मंडल अध्यक्ष तारा पांडे ने कहा है कि पार्टी संगठन ने जो उन पर भरोसा जताया है उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगी उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी संगठन को मजबूत बनाते हुए मिशन 2027 में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाना रहेगी उल्लेखनीय है कि लालकुआं नगर की प्रमुख महिला समाजसेवी तारा पांडे को भारतीय जनता पार्टी संगठन ने फिर से महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष की कमान सौंपी है उनके महिला मोर्चा के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है इधर तारा पांडे ने बताया कि पार्टी संगठन ने जो उनको ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगी उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को और अधिक सशक्त बनाने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी तथा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेंगी