धूमधाम से मनाई जाएगी युग संत योगीराज हंस जी महाराज की 125 वीं पावन जयंती

ख़बर शेयर करें

परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी की 125 वीं पावन जयंती संपूर्ण भारतवर्ष में धूमधाम से मनाई जाएगी इस अवसर पर जगह-जगह सद्भावना संत सम्मेलन सत्संग समारोह एवं अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे युग संत युग दृष्टा योगीराज श्री हंस जी महाराज जी की 125 वीं पावन जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में भी ऊषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित मानव धर्म आश्रम में 2 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन होगा तत्पश्चात महाप्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जबकि उससे पूर्व बिंदुखत्ता में श्री हंस प्रेम आश्रम में 30 अक्टूबर को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा
इधर मानव उत्थान सेवा समिति की कुमाऊं प्रभारी एवं मानव धर्म आश्रम हल्द्वानी की प्रबंधक प्रचारिका बाई जी ने कहा कि 2 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में श्री हंस जयंती महोत्सव में पहुंचे तथा पुण्य लाभ अर्जित करें