उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है शक्ति आराधना का पर्व
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240928-WA00031.jpg)
शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है अनेक स्थानों पर जगत जननी जगदंबा की उपासना आराधना और साधना का क्रम चल रहा है जगह-जगह महिलाओं की टोलियां के द्वारा सुंदर भजन कीर्तनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय बना हुआ है जगत जननी जगदंबा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा का पर्व पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है वर्तमान में 3 अक्टूबर से लेकर अब तक क्षेत्र के सभी देवालय श्रद्धालुओं से भरे पड़े हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000527063.jpg)
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर में जवाहर सिंह दानू के आवास पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के शिष्य संत महात्माओं आलोकानंद जी एवं महात्मा मानसानंद जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण द्वारा की गई शक्ति आराधना का बहुत ही सुंदर वर्णन किया और बताया गया कि प्रभु श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण ने शक्ति की उपासना करके ही असुर जातियों का संहार किया और धर्म की स्थापना की
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/1000528491.jpg)
उधर क्षेत्र के अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में इस अवसर पर संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जबकि हल्दूचौड़ प्राचीन कालिका मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन चल रहा है बिंदुखत्ता के हाट कालिका दरबार में एवं बिंदुखत्ता के ही हल्दूधार स्थित कोटगाड़ी मंदिर में सुबह से शाम तक अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं यहां भी भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है मां हाट कलिका मंदिर बेहद आस्था का केंद्र है वहीं शांतिकुंज हरिद्वार के कुमाऊं जोनल केंद्र हल्दूचौड़ में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय साधना शिविर चल रहा है मां गायत्री के उपासक प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों पालियों में गायत्री महामंत्र का जाप कर सर्वे भवंतु सुखिन: की मंगल कामना कर रहे हैं कुल मिलाकर वर्तमान में लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण जगह शक्ति आराधना का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि यहां के चप्पे-चप्पे में जगत जननी जगदंबा पालकी में सवार होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पहुंची है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)