श्रीमद् देवी भागवत में सुनाई शक्ति की महिमा

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय स्थित मां हाट कालिका मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत में गजब का उत्साह छाया हुआ है जगत जननी जगदंबा के विभिन्न प्रसंगों का महात्म्य सुनकर श्रद्धालु खुद के जीवन को धन्य बना रहे हैं

प्रख्यात युवा कथावाचक व्यास आचार्य व्योम त्रिपाठी ने अपनी अमृतमय वाणी से श्रीमद् देवी भागवत की कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा के स्मरण मात्र से ही समस्त प्रकार के कष्ट ऐसे दूर हो जाते हैं जैसे जलती हुई आग के संपर्क में सूखा तिनका जलकर स्वाहा हो जाता है

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

उन्होंने कहा कि जगत जननी मां जगदंबा वास्तव में आदि मध्य और अंत से भी परे हैं और इसने ही ब्रह्मा को सृष्टि की रचना श्री हरि नारायण को सृष्टि का पालन और रुद्र को संघार की शक्ति प्रदान की है अर्थात संपूर्ण चराचर जगत मां जगदंबा की कृपा से ही प्रकाशमान है एवं चलायमान है उन्होंने कहा कि संपूर्ण वेद पुराण उपनिषदों में मां की कीर्ति का वर्णन है और यह समस्त प्रकार के विषय विकार को समाप्त कर मनुष्य को शांति सद्भावना उन्नति वैभव शक्ति प्रदान करती है श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत प्रस्तुत किया और समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर मुख्य यजमान कैलाश जोशी जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जोशी के अलावा बीना जोशी किरन जोशी आशु जोशी यमुना नैनवाल गंगा भट्ट उमागिरी पुष्पा जोशी वैशाली भट्ट बिशन सिंह पपोला धन गिरी शेखर जोशी दिनेश जोशी गोपाल जोशी ललित जोशी पवन भट्ट कैलाश फुलारा महेश फुलारा विवेक गोस्वामी सागर भट्ट,शिवम् शिवांश,शुभम, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तसए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः

Advertisement