श्रीमद् भागवत में सुनाई नाम संकीर्तन की महिमा

ख़बर शेयर करें

श्रीमद् भागवत कथा में आज कथा वाचक खजान चंद्र त्रिपाठी ने राजा परीक्षित द्वारा मुनि सुकदेव से पूछे गए प्रश्न के संदर्भ में नाम की महिमा एवं सृष्टि के विस्तार का बहुत ही सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्ञान भक्ति वैराग्य की त्रिवेणी में गोता लगा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि पहुंचे सत्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरुजी, बोले काल ब्याल से वही बचेगा जो मां पीतांबरी का नाम जपेगा

व्यास आचार्य खजान त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद् भागवत का श्रवण करना श्रोता की एकाग्रता एवं उसकी ईश्वर के प्रति अनुराग को दर्शाता है उन्होंने कहा कि कली काल में नाम की विशेष महिमा है और पूर्व काल में भी प्रभु का नाम जपने से असंख्य लोगों का उद्धार हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  मानव उत्थान सेवा समिति की नैनीताल शाखा का गठन,

उन्होंने सृष्टि के विस्तार का भी बहुत ही मनोहारी वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य यजमान महेश बिष्ट उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना बिष्ट के अलावा उमेद सिंह रावत आनंद बल्लभ थुवाल गोविंद सिंह अशोक सुयाल विनोद बिष्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement