पवित्र यात्रा उमरा से लौटने पर पत्रकार सानू भाई को बधाईयों का तांता

ख़बर शेयर करें

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की धार्मिक यात्रा उमरा कर लौटे लाल कुआं नगर के वरिष्ठ पत्रकार तथा दुग्ध संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि समाजसेवी रईस अहमद सानू भाई को पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं उल्लेखनीय है कि सानू भाई सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की धार्मिक यात्रा जिस उमरा कहते हैं से वापस आए हैं यह धार्मिक यात्रा इस्लाम धर्म की बहुत ही पवित्र यात्रा मानी जाती है इस यात्रा का उद्देश्य नेकी के रास्ते पर चलते हुए सर्वजन कल्याण की भावना को पैदा करना है मन कर्म वचन से किसी का अहित न हो ऐसी श्रेष्ठ भावना अपने अंदर जागृत हो यह इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य होता है पत्रकार सानू भाई के उमरा कर वापस आने पर मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं