जागेश्वर के पुजारी ने किया महामंडलेश्वर कैलाशा नंद को सम्मानित

ख़बर शेयर करें

अंतर्राष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा परिषद के महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी को आज उनके आश्रम में जाकर जागेश्वर धाम के पुजारी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट तिलकधारी ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गोपाल भट्ट तिलकधारी ने कहा कि कैलाशानंद जी जिनको महामंडलेश्वर की उपाधि मिली है यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि युवावस्था से ही महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी धर्म अध्यात्म से जुड़े रहे और उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी ने गोपाल भट्ट तिलकधारी और उनके साथ गए पत्रकार अजय उप्रेती को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शीघ्र ही वे धर्म जागरण के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति से देश व दुनिया को परिचित कराएंगे और सनातन धर्म के महान संदेश को देकर सामाजिक समरसता एवं सौहार्द कायम करेंगे

Advertisement