मुनी सुकदेव एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई, हल्दूचौड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ के पातालेश्वर महादेव मंदिर हिरन बाबा आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर आज मुनी सुकदेव तथा राजा परीक्षित के जन्म की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया श्रीमद् भागवत कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है कथावाचक आचार्य बसंत बल्लभ पांडे ने श्रीमद् भागवत कथा का महात्म्य समझाने के बाद राजा परीक्षित एवं मुनि सुकदेव के जन्म की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया उन्होंने भगवान भोलेनाथ द्वारा माता पार्वती को अमरनाथ की पवित्र गुफा में अमर कथा सुनाए जाने का भी प्रसंग सुनाया

oplus_144703488

कथावाचक बसंत पांडे ने शौनकादि ऋषियों द्वारा महर्षि सूत से सृष्टि के कल्याण के संदर्भ में पूछे गए 6 सवालों का भी बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया नारद जी के पूर्व जन्म की कथा का सुंदर सोपान सुनाया इसके अलावा भी अनेक सुंदर प्रसंगों का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना परम सौभाग्य की बात है यह सौभाग्य व्यक्ति को तब प्राप्त होता है जब उसके जन्म-जन्मांतर के पुण्य पुंज उदय होते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से संत शिरोमणि बाबा हरिदास मंदिर के प्रधान पुजारी राकेश पाठक विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट की पत्नी श्रीमती चंद्रिका बिष्ट के अलावा दिनेश जोशी कैप्टन गिरीश जोशी भुवन पांडे खीमानंद पांडे केशव पांडे भुवन भट्ट केशव जोशी उमेश जोशी प्रकाश भट्ट केशव मेलकानी कैलाश भट्ट प्रयाग दत्त ततराड़ी, सुधांशु भट्ट, मोहन भट्ट, गिरीश जोशी रमेश कोठारी भुवन फुलारा नारायण दत्त भट्ट मथुरा दत्त कोटिया जटाशंकर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad