सराहनीय पहल : बदहाल मार्ग के सुधारीकरण का जिम्मा उठाया ग्रामीणों ने, ग्राम प्रधान प्रत्याशी यशोदा कैलाश बिरखानी के नेतृत्व में समयदान व श्रमदान को पहुंचे ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

बबूर गुमटी देवरामपुर मार्ग की हालत खस्ता है जगह-जगह विशाल काय गड्ढे बने हैं जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देते दिखाई दे रहे हैं बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है

वहीं ग्रामीणों ने आज खुद से पहल कर ग्राम प्रधान प्रत्याशी यशोदा कैलाश बिरखानी के नेतृत्व में बबूर गुमटी देवरामपुर मार्ग पर श्रमदान कर सुधारीकरण का काम शुरू किया है इस पर आने वाला खर्च ग्रामीण आपसी सहयोग से निभा रहे हैं उल्लेखनीय है कि देवरामपुर मार्ग बेहद खस्ता हाल में है वर्षा काल में तो इसकी स्थिति और भी अत्यंत जर्जर हो जाती है

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

कन्या इंटर कॉलेज से लेकर दौलिया देवरामपुर तक इस रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे हैं ग्रामीण लंबे समय से इस मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते रहे हैं और उनमें इसको लेकर के आक्रोश भी दिखाई देने लगा है बहरहाल ग्रामीणों ने वर्षा काल में निर्माण कार्य की कोई संभावना को ना देखते हुए खुद से ही इसके सुधारीकरण का काम शुरू किया है यहां मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रत्याशी यशोदा कैलाश बिरखानी निवर्तमान ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी पूर्व ग्राम प्रधान महेश चंद्र दुमका उमेश चंद्र चोपड़ा अंबादत ,लीलाधर जोशी , विनोद चोपड़ा ,पूर्व सैनिक कैलाश बिरखानी मुन्नी पांडे ,गरिमा, मंजू ,कंचन आदि मौजूद रहे

Advertisement