हल्दूचौड़ की रामलीला में आज लंका दहन समेत अनेक प्रसंगों का होगा सुंदर मंचन

हल्दूचौड़ में चल रही रामलीला में आज पवनसुत हनुमान का प्रभु श्री राम का संदेश लेकर समुंदर पार कर लंका में प्रवेश करना वहां तमाम आसुरी शक्तियों का उद्धार करना तत्पश्चात अशोक वाटिका में जगत जननी माता सीता से मिलना, माता सीता से आज्ञा लेकर अशोक वाटिका प्रस्थान करना अपनी भूख को मिटाने के लिए फलों का आहार करना रावण पुत्र अक्षय कुमार का पवनसुत हनुमान को ललकारना एवं युद्ध करना वीर बजरंगी द्वारा अक्षय कुमार का उद्धार करना तत्पश्चात इंद्रजीत द्वारा राम भक्त हनुमान को ब्रह्म पाश में बांध कर ले जाना हनुमान का रावण से संवाद तत्पश्चात लंका दहन आदि का सुंदर प्रसंग किया जाएगा श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का ने बताया कि श्री रामलीला का मंचन बहुत ही श्रद्धा विश्वास एवं उत्साह के साथ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि श्री रामलीला के मंचन में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक बनाएं इधर श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा रामलीला की बहुत ही सुंदर व्यवस्थाएं की गई है
