अवैध नशे पर होगा करारा प्रहार सच के साथ समिति ने लिया फैसला

ख़बर शेयर करें

प्रेस विज्ञप्ति

, अल्मोड़ा कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो उसका फूटना तय होता है। उत्तराखण्ड में नशे की स्थिति भी कुछ ऐसी है। पूरे उत्तराखंड को गिरफ्त में ले चुके इस नशे पर पाबंदी लगाने में पुलिस व सरकार की नाकामी देखकर अब सामाजिक सगठन “सच के साथ” समिति ने पहाड़ में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है समिति द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार प्रचार करने के बाद अब लोग तेजी जागने लगे हैं तथा लोगों ने अब नशे को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इसी को लेकर “सच के साथ” समिति ने अल्मोड़ा जिले के ग्राम धसपड़ से पहाड़ में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।इस मौके पर पहुंचे जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा का समिति पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वही आयोजित बैठक में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया तथा लोगों की समस्याओं को सूना। इस दौरान लोगों ने कहा कि वर्तमान में समूचा पर्वतीय क्षेत्र नशे की गिरफ्त में है युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। नशे से न जाने कितने घर बर्बाद हो गये है नशे की लत से जमीनें सस्ती दामों में बिक रही है।नशे से सड़क दुर्घटनाओं में युवा मौत के मुहं में समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सख्त रोकथाम नही की गई तो आने वाले समय में पहाड़ की नई पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। नशे की लत में फसे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और समाज में अपराध और हिंसा जैसी घटनाएं भी बढ़ सकती है।
इस मौके पर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने पहाड़ पर बढ़ते नशे के खिलाफ गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में स्मैक,कच्ची शराब,चरस के छोटे छोटे सौदागर तेजी से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस भी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। तथा मुख्यमंत्री भी इस और वेहद गम्भीर है। लेकिन स्थानीय लोगों की मिलीभगत से धंधेबाज नए नए रास्ते और अगल अलग तरीकों से इस जहर को पहाड़ के युवाओं तक पहुंचा रहे हैं यही वजह है कि खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने शराब के ठेके जरूर खोले है लेकिन कच्ची शराब के नहीं। उन्होंने कच्ची शराब पर चिंता नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और ठोस कानून और कार्यवाई के लिए बोलेगें। उन्होंने “सच के साथ” समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की है। और कहा कि समिति को जो मदद और सहयोग की सरकार से जरूरत होगी उसे दी जाएगी।
इधर सच के साथ समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत अल्मोड़ा जिले से आज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  विषय वासनाओं का समूल नाश करता है सत्संग

उन्होंने कहा कि यह अभियान 13 जिलो में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में अवैध कच्ची शराब सबसे बड़ी समस्या है जिसपर कार्यवाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले जो भी पुलिसकर्मी और अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल होगा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।साथ ही पहाड़ में बढ़ते अवैध नशे पर कार्यवाई को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराया जाएगा तथा कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक का संचालन समिति के जिला अध्यक्ष नाथूराम ने किया।इस मौके पर सच के साथ समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार नौटियाल, केन्द्रीय सचिव बी. सी.पंत, नवीन राम, गोपाल राम, मीडिया प्रभारी दीपक राज,प्रशांत कुमार, मोहन बिषै सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली की सफलता पर कांग्रेस के इन नेताओं ने जताया आभार

हंस kripa.com को जारी विज्ञप्ति के आधार पर

Advertisement
Ad Ad Ad