ये हैं लालकुआं के उपजिलाधिकारी, ये हैं इनकी प्राथमिकताएं

ख़बर शेयर करें

दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा सरकारी सुविधाओं का लाभ : तुषार सैनी
उप जिलाधिकारी न्यायिक हल्द्वानी एवं उप जिला अधिकारी लालकुआं नियुक्त किए गए तुषार सैनी ने चार्ज संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं तुषार सैनी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम न्यायिक कार्यों में तेजी लाना है जो मामले लंबे समय से विचाराधीन हैं उन प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई की जा सके ताकि न्याय से वंचित लोगों को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके उनका कहना था कि जानकारी के अभाव में सरकारी सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाता है लिहाजा इस संबंध में जन जागरूकता लाते हुए सरकारी सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र तक भी पहुंचे इस पर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा तथा अधीनस्थ को भी इसके लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उन्होंने कहा कि लाल कुआं तहसील अंतर्गत निवास करने वाले लोगों को न्याय के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़े और उन्हें तहसील स्तर से ही उचित सहायता दी जा सके इधर तुषार सैनी के उप जिलाधिकारी लाल कुआं का कार्यभार संभालते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है और क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें त्वरित न्याय प्राप्त होगा

Advertisement