हल्दूचौड़ कौतिक महोत्सव में धूम मचाने आ रहे हैं ये जाने-माने कलाकार

उत्तराखंड का प्रमुख सांस्कृतिक महोत्सव कौतिक का आगाज यहां हल्दूचौड में 8 जनवरी से होने जा रहा है 8 जनवरी से 14 जनवरी तक होने वाले इस महा महोत्सव में उत्तराखंड के ऐसे जाने-माने लोक कलाकार गायक धमाल मचाने आ रहे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जी हां तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्रमुख कलाकार यहां राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में होने वाले उत्तरायणी महोत्सव कौतिक में धूम मचाने आ रहे हैं कौतिक के अध्यक्ष दिनेश पांडे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 जनवरी को प्रख्यात लोक गायिका माया उपाध्याय एवं लोक गायक गजेंद्र राणा अपनी प्रस्तुति देंगे

11 जनवरी को जितेंद्र तोमक्याल कविता जोशी तारा पथनी के अलावा उत्तराखंड की बेहतरीन नृत्यांगना हर्षिता कोहली धमाल मचाएंगे 12 जनवरी को आशा नेगी प्रकाश चंद्र राकेश जोशी अपनी दिलकश प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे 13 जनवरी को कल्पना चौहान और रमेश जगरिया अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे 14 जनवरी को हेमा ध्यानी और बलबीर राणा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे

इसके अलावा अनेक खेल प्रतियोगिताएं कुमाऊनी गीत लोक नृत्य निबंध चित्रकला आदि का भी आयोजन होगा नेपाल के प्रमुख छोलिया नृत्य की नित्य होने वाली प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी सूचना एवं लोग संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा भी नित्य रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी
