लालकुआं के ये वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित दीजिए बधाई
दैनिक जागरण समाचार पत्र के लालकुआं ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी को उनके सराहनीय लेखन कार्य के लिए श्री राम कथा व्यास मंच से सम्मानित किया गया अपनी सशक्त लेखनी के माध्यम से अनेक जन समस्याओं का समाधान करा चुके पत्रकार प्रकाश जोशी धर्म एवं अध्यात्म में गहन रुचि रखते हैं तथा धार्मिक आयोजनों की कवरेज को काफी प्रमुखता से प्रकाशित करवाते हैं प्रकाश जोशी को यहां 25 एकड़ रोड भोला मंदिर के सामने फॉरेस्ट कंपाउंड में चल रही संगीतमय श्री राम कथा के पावन अवसर पर व्यास मंच पर कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने प्रभु श्री राम की तस्वीर भेंट की एवं श्री राम नाम अंकित मंगल वस्त्र पहनाया प्रकाश जोशी ने कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा के अलावा आयोजन कमेटी राधे-राधे सेवा समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है
Advertisement
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उक्रांद ने किया गौलापार में कैंडल मार्च
हल्दूचौड़ में सात दिवसीय कौतिक महोत्सव कल से
रंग लाई पत्रकार मुकेश कुमार की पहल, अब जाम और अवैध पार्किंग पर होगी कड़ी कार्रवाई
लालकुआं कोतवाली में कार्यरत रहे पूर्व पैरोकार नवीन चंद्र बिष्ट का निधन, शोक की लहर