क्रिसमस डे पर लालकुआं में होंगे ये शानदार आयोजन
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241210-WA0029.jpg)
क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसंबर को लालकुआं के जीवित आशा चर्च में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा पास्टर सुकुमार सूरज ने बताया कि जीवित आशा चर्च को स्थापना की 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं वे पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यक्रम करते रहते हैं उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संपूर्ण जीवन मानवता को समर्पित रहा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए वे प्रत्येक वर्ष क्रिसमस डे के अवसर पर प्रार्थना आराधना के अलावा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं इस अवसर पर मिष्ठान वितरण केक सेरेमनी के अलावा भंडारा भी किया जाता है उन्होंने बताया कि आपस में एक दूसरे के सहयोग से वे गरीब एवं असहाय लोगों को क्रिसमस डे के अवसर पर उपहार भी देते हैं गरीब विधवा माता बहनों को वस्त्र भी दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम भाईचारा सौहार्द बना रहे यही वे प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)