बिंदुखत्ता के मां वनदेवी शक्तिपीठ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट, कर दी यह घोषणा

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता में स्थित मां वनदेवी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान भक्ति व वैराग्य की त्रिवेणी में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु अमृत पान कर रहे हैं ज्ञान गंगा से सराबोर श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस पर कथा वाचक भास्करानंद तिवारी जी ने श्रीमद् भागवत कथा का की महिमा का वर्णन किया

तथा वीतराग संत सुकदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई मोक्ष प्रदायिनी कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुब्जा को सौंदर्य रूप प्रदान करना मुष्टिक चारूण जैसे महाबली दैत्य का संघार करने के बाद कंस का उद्धार करना तथा द्वारका नगरी का निर्माण एवं 17 बार जरासंध को पराजित करना कालयवन को राजा मुचकन्द के द्वारा भस्म करवाना जैसे तमाम सुंदर व्याख्यान दिए

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

श्रीमद् भागवत कथा में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी शीष नवाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया तथा कथा स्थल पर टीन शेड हेतु विधायक निधि से ₹200000 दिए जाने की भी घोषणा की उन्होंने कहा कि अगले बजट में इस पर स्वीकृति दिलाई जाएगी यहां मुख्य रूप से श्री महंत राजेश्वर गिरी जी श्री महंत माई प्रेमा गिरि जी कुंदन सिंह मेहता रमेश गोस्वामी दया किशन दुमका रमेश सिंह राणा रवि शंकर तिवारी गुरदयाल सिंह मेहरा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे कथा श्रवण को लेकर भक्तिमति मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा है और वह कथा के प्रारंभ से लेकर आरती होने तक श्रीमद् भागवत की कथा को बहुत तल्लीनता से सुन रही हैं

Advertisement