शिवमय हुआ भावर का यह क्षेत्र

ख़बर शेयर करें

यहां हल्दूचौड के मां वैष्णो बैंक्विट हॉल में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही शिव कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव कथा स्थल में पहुंचकर आत्म तत्व के अनुभवी संत महात्माओं के मुखारविंद से शिव कथा का रसपान कर खुद के जीवन को धन्य कर रहे हैं यहां महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा तारामती बाई प्रभाकरानंद आलोकानंद जी आभा बाई जी साध्वी मीना बहन सपना बहन सुमन बहन ने पांच दिवसीय संगीतमय शिव कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को कलिकाल में नाम की महिमा का बहुत ही सुंदर दृष्टांत बताए तथा शिव कथा के विभिन्न प्रेरक प्रसंग से उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया बताया गया कि शिव कथा के सुनने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप एवं ताप दोनों नष्ट हो जाते हैं तथा उसे जीवन में सुख शांति समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति होती है इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल रवि शंकर तिवारी देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर एडवोकेट हरमोहन बिष्ट श्याम सिंह नेगी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव भुवन चंद्र भट्ट राजेंद्र भट्ट दीपक जोशी गोविंदी देवी हंसी रावत शांति देवी नारायण भट्ट खष्टी भट्ट पुष्पा भट्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement