सराहनीय: इस महिला ने किया देहदान का ऐलान

ख़बर शेयर करें

आज के भौतिकवादी युग में किसी को भी किसी के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है हर कोई अपने आप में ही उलझा हुआ है लेकिन कुछ लोग इसके अपवाद होते हैं जो जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी हमेशा परोपकार की ही तमन्ना रखते हैं इनमें से एक नाम है सत्यवती कश्यप का मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की शिष्या तथा मानव उत्थान सेवा समिति की बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता सत्यवती कश्यप डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में कार्यरत है परोपकार की भावना उनके मन में बाल्यकाल से ही रही मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़ी और सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के बताए गए मार्ग मानव धर्म पर निरंतर आगे बढ़ती चली गई अपने एवं अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उन्होंने यहां हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सर्विस ज्वाइन की सत्यवती कश्यप ने एक बहुत ही सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मृत्यु उपरांत अपना शरीर दान देने की घोषणा कर दी है बकायदा उसके लिए इन्होंने अपना शपथ पत्र भी दे दिया है सत्यवती कश्यप वर्तमान में गोरा पड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद पोस्ट अर्जुनपुर में निवास करती हैं सत्यवती के इस महान त्याग की सर्वत्र सराहना की जा रही है 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा उन्हें लाल कुआं के अंबेडकर पार्क में सम्मानित किया जाएगा

Advertisement