लालकुआं की इस बेटी ने कर दिया कमाल

ख़बर शेयर करें

21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है जिसे वीर बाल दिवस भी कहा जाता है इस सप्ताह को अपने धर्म के खातिर प्राणों की न्योछावर कर देने वाले गुरु गोविंदसिंह की चार साहबजादे एवं माता गुजरी की शहादत के रूप मैं याद किया जाता है गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो ने धर्म के रक्षा के लिए बर्वर मुगलोसे लोहा लिया उन्होंने खूंखार मुगलों के आगे शीश नहीं झुकाया और ना धर्म छोड़ा वरन धर्म के खातिर अपनी शहादत दी देश और दुनिया में उनकी शहादत को नमन किया जाता है

लालकुआं नगर की प्रतिभाशाली छात्रा अमरजीत कौर ने पेंटिंग के जरिए सिखों के दसवेंगुरु गुरु गोविंद साहिब सिंह के चार साहिबजादों एवं माताजी की शहादत को पेंटिंग के द्वारा श्रद्धांजलि दी अमरजीत की इस शानदार पेंटिंग के सर्वत्र सराहना की जा रही है लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी तरनजीत एवं सरनजीत कौर की बिटिया अमरजीत बचपन से ही मेधावी छात्रा है बीएलएम अकैडमी की छात्रा अमरजीत को पेंटिंग का बचपन से ही शौक रहा है अमरजीत ने शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण संस्कृति के अलावा अनेक पहलुओं को अपने पेंटिंग के माध्यम से छुआ है अमरजीत के मन में देश एवं धर्म के प्रति निष्ठा का भाव बेहद मजबूत है अमरजीत ने अपनी इसी भावना को साकार करते हुए गुरु गोविंद साहिब के चार साहिबजादो की पेंटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं

Advertisement
Ad Ad Ad Ad