गौधाम पहुंची यह महिला समाज सेविका

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं नगर की प्रमुख महिला समाज सेविका तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सशक्त दावेदार मीना रावत में आज गौधाम हल्दूचौड़ पहुंचकर गोवंश की सेवा की उन्होंने वहां जाकर गौवंश को गुड़ केला और रोटी खिलाई इस दौरान उन्होंने गौधाम द्वारा निराश्रित जानवरों की बेहतर सेवा पर खुशी जताई और कहा कि गोधाम में निराश्रित गौवंश की बहुत अच्छी तरीके से देख रेख की जाती है दुर्घटना में घायल हुए गोवंश जानवरों को बेहतर उपचार दिया जाता है इसके अलावा गोधाम में रह रहे लगभग 4000 जानवरों को भूसा चारा इत्यादि भी समुचित मात्रा में दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि काश गौधाम से प्रेरणा लेकर लोग गोवंश की सेवा करें तो इस पृथ्वी पर देवी आपदा का प्रकोप हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा इस दौरान महिला समाज सेवी मीना रावत ने गौधाम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास गोपीनाथ दास ,कुंती माता ,सविता माता से आशीर्वाद भी प्राप्त किया

Advertisement