रेलवे का स्वच्छता अभियान जारी किए गए यह महत्वपूर्ण कार्य

बरेली 14 अगस्त, 2025ः पूर्वोत्त रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके चौदहवें दिन 14 अगस्त, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों यथा-लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूँ, उझानी, कासगंज, फतेहगढ़, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामनगर एवं काशीपुर रेलवे स्टेशनों पर इज्जतनगर मंडल से नामित किए गए रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा रेलवे स्टेशनों के खानपान स्टाॅलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवता, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाईसेंस, यूनिफाॅर्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची, खाद्य पैकेटों एवं पेय बोतलों पर एक्सपायरी डेट एवं सफाई आदि की गहन जाँच की गई। इसके अलावा वेंडर्स को कचरे के उचित निस्तारण करने हेतु काउंसिलिंग की गई।

नामित किये गये अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टाॅलों के वेंडरों एवं रेल यात्रियों को दूषित खानपान से होने वाले संक्रमण एवं बीमारियों को फैलने से कैसे रोका जाये। इस पर विस्तार से बताकर स्वच्छता के प्रति वेंडरों एवं यात्रियों को जागरुक किया। आगे उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नगारिक का कर्त्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करे तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें ताकि हमारा स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर मंडल।
