जल्दी अस्तित्व में आ जाएगी चार धाम यात्रा परियोजना की यह महत्वपूर्ण सुरंग

ख़बर शेयर करें

854 करोड़ की लागत से बनने वाली चार धाम यात्रा परियोजना में अहम रोल अदा करने वाली उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के 6 माह के अंदर बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 12 नवंबर 2023 को 41 मजदूरों के टनल में भूस्खलन के कारण फंसने के बाद चर्चा में आई सिलक्यारा सुरंग का काम दोबारा शुरू करा दिया गया है साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा सुरंग चार धाम यात्रा परियोजना का एक अहम हिस्सा बताई जा रही है अगले वर्ष चार धाम यात्रा में सिलक्यारा का उपयोग किया जा सकेगा उल्लेखनीय है कि नवंबर 2023 सुरंग के मुहाने पर भूस्खलन के कारण 41 मजदूर अंदर फस गए थे जिन्हें 17 दिन तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद घटनास्थल पर जाकर पल-पल की जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से वे अपडेट लेते रहे सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने में मुख्यमंत्री धामी की कार्य कुशलता की भी पूरे देश में प्रशंसा हुई थी

Advertisement